महाराष्ट्र में मप्र के मजदूर बंधक

दिनेश खेड़े खरगोन ब्यूरो – मप्र से मजदूरी करने गए खरगोन के करीब दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने का मामला सामने आया है , ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत की है …

खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर खरगोन जिले के बड़वाह ब्लाक जनपद के बामनपुरी निवासी रमेश पिता सरदार मानकर ने शुक्रवार दोपहर के थाना बड़वाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर को एक शिकायती आवेदन दिया है ।

शिकायत में रमेश ने बताया कि मेरे बहू और बेटे के साथ ग्राम बामनपुरी के अन्य करीब 15 लोगों को सुधाकर पिता पाण्डुरंग मराठा निवासी पंढरपुर जिला शोलापुर महाराष्ट मजदूरों को नवम्बर 2020 में अपने साथ मजदूरी करवाने के लिए अपने वाहन से लेकर गया था । जिनमें बामनपुरी के बच्चों सहित 15 मजदूर शामिल थे । इन मजदूरों को गन्ना काटने के लिए महाराष्ट्र ले जाया गया था । जब से ये मजदूर गए है तब से इन्हे गांव अपने परिजनों से बात नहीं करने दिया जा रहा । बंधक बनाकर इनसे मजदूरी कराई जा रही है । इन्हे वापिस नहीं आने दिया जा रहा है । बरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है ।