नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल  म प्र में बंद का व्यापक असर धारा 144 बेअसर लोग उतरे सड़कों पर 

भोपाल-प्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट अजा.जजा कानून के विरोध में पूरी तरह से बंद रहा । बंद का असर पूरे मप्र में देखने को मिला । प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर जबलपुर, इंदौर, रीवा, ग्वालियर, भिंड, मुरेना, सागर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, रायसेन, होशंगाबाद, नीमच हो या मंदसोर सभी जगह बंद पूर्ण सफल रहा । मुख्यमंत्री के गृह जिला सीहोर हो या सीएम की कर्मभूमी विदिशा यहां सपाक्स सहित आमजन का बंद का समर्थन सरकार के लिए चिंता का विषय है । जिस तरह से मप्र में बंद को स्वेच्छा से समर्थन मिल रहा है वह कांग्रेस एवं बीजेपी दोनों के लिए चिंता का विषय है ।
सपाक्स के आव्हान पर 6 सितम्बर गुरुवार को प्रदेश में बन्द के दौरान छुटपुट झड़पों के बीच बंद सफल रहा । सपाक्स के साथ सामान्य और पिछड़ा वर्ग स्वर्ण समाज लामबंद होकर सम्पूर्ण रूप से प्रदेश भर में बंद कराने सक्रीय रहे । बंद के दौरान जीवनरक्षक दवाईयों के साथ मेडिकल स्टोर्स निजी स्कूले निजी बसे पेट्रोल पम्प भी स्वेच्छा से बंद रहे ।
सीएम के पुत्र ने भी बंद रखा कारोबार
भोपाल में सीएम शिवराजसिंह के पुत्र कार्तिकेय की फूलों की दुकान बंद रही जो चर्चा का विषय रही ।