इंदौर का एमवाय अस्पताल फिर सुर्ख़ियों में
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर के एमवाय अस्पताल लापरवाही आई सामने करीब 20 दिन से मर्च्यूरी में रखा गया शव कंकाल बन गया , सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल …
इंदौर में एक शव पिछले करीब 20 दिन से अंतिम संस्कार का इन्तजार कर रहा है । एक महीने में शव नरकंकाल में तब्दील हो चुका है । मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एमवाय अस्पताल के मर्च्युरी में एक माह से एक शव रखा दिख रहा है । ये शव अब नरकंकाल में तब्दील हो चुका है । स्टेचर पर रखा शव करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है । हालांकि यह बॉडी किसकी है और कब लाई गई थी। इस संबंध में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। स्ट्रेचर पर कंकाल बन चुके शव को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई और यह गलती किसकी है ।एमवाय अस्पताल में करीब डेढ़ दर्जन फ्रीजर हैं जहां बॉडी को रखा जाता है । लेकिन इनमें से ज्यादातर फ्रीजर बंद पड़े हैं । शव पुलिस बरामद करती है तो उसे पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा जाता है। पीएम के बाद शव को तीन दिनों तक यहीं पर रखा जाता है । यदि इसी बीच उसकी शिनाख्त नहीं होती है तो नगर निगम या एनजीओ द्वारा उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाता है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि जो बॉडी कंकाल बन गई है ना उसका पीएम हुआ है और ना कोई प्रक्रिया। संभवत: उसे जिस प्रकार से स्ट्रेचर पर लाया गया था उसी प्रकार से पड़ा रहने दिया गया गया । सूत्रों के अनुसार बॉडी से आ रही बदबू के बाद जिम्मेदारों को बताई गई लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।