सुप्रिया की मौत बनी मिस्ट्री – परिजनों ने सीबीआई जाँच की मांग की

ज्ञान चंद जायसवाल अनूपपुर ब्यूरो – अहमदाबाद से सफर कर रही एक युवती के साथ ट्रेन में आखिर हुआ क्या जो उसकी लाश मिली ,क्या ट्रेन में सफर करना बेटियों के लिए सुरक्छित नहीं , आखिर क्या हुआ अनूपपुर की इस बेटी के साथ सफर में , सुप्रिया की मौत बनी मिस्ट्री …

अनूपपुर की एक बेटी के लिए ट्रेन सफर आखिरी सफर साबित हुआ । भारतीय रेल में अब बेटियों के अकेले चलने पर उठने लगे हैं सवाल । अनूपपुर के बिजुरी में रहने वाली लड़की का शव अहमदाबाद से ट्रेन में सफर के दौरान युवती हुई लापता हो गई थी । ट्रैन से सफर के दौरान लापता हुई सुप्रिया का शव गुजरात के दाहोद जिले के पास रेल्वे ट्रेक के किनारे मिला है ।

अनूपपुर के बिजुरी नगर के रहने वाली बेटी सुप्रिया तिवारी की ट्रेन यात्रा के दौरान हुई रहस्मयी मौत को लेकर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच करवाने को लेकर अनुपपूर एसपी को ज्ञापन दिया और ट्रेन में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं ।

अनूपपुर के बिजुरी की रहने वाली युवती ट्रैन में अहमदाबाद से अपनी बड़ी बहन से मुलाकात कर दो मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ एक्सप्रेस बोगी नंबर बी 13 जी की ए.सी. कोच में सवार होकर अहमदाबाद से भोपाल के लिए निकली थी । रास्ते में रात लगभग 10 बजे परिजनों से बातचीत भी हुई थी । लेकिन अचानक बीच रास्ते से 23 वर्षीय युवती सुप्रिया तिवारी पिता राम किशोर तिवारी लापता हो गयी । परिजनों के अनुसार गोधरा रतलाम स्टेशन के बीच उनका संपर्क लड़की से नहीं हो पाया था । ट्रेन में सफर के दौरान सामने बैठे युवक के मुताबिक लड़की बाथरूम के लिए गई थी और दोबारा लौटकर नहीं आई उसका पर्स और मोबाइल उसकी सीट पर ही पड़ा मिला था ।

परिजनों ने संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ इसके बाद परिजनों ने परेशान होकर युवती के लापता होने की शिकायत आरपीएफ में दर्ज कराई थी । लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत अब प्रधानमंत्री रेल मंत्री मुख्यमंत्री तमाम स्थानों पर करते हुए प्रशासन से लापता युवती की तलाश करने की मांग की थी । परिजनों ने बताया कि 23 वर्षीय युवती सुप्रिया तिवारी का शव गुजरात के दाहोद जिले के पास 3 मार्च की सुबह लिमखेड़ा तहसील के गोरिया गांव में एक रेलवे ट्रेक के पास मिला था । पुलिस के सहायक उप निरीक्षक, भरतसिंह परमार ने कहा हम मौत का सही कारण जानने के लिए शव परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ।पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि करीब 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई ।

ट्रेन में हुई इस घटना का जिम्मेदार आखिर कौन ? क्या अब लड़कियां ट्रैन में भी सुरक्षित नहीं है ? और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है । आज एक बच्ची अपने परिजनों से दूर चली गई आखिर इस घटना का दोषी कौन और परिजनों का कहना है हमको सीबीआई जांच करवानी है लेकिन हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है ।