रतलाम में 217 किलो मिलावटी घी जप्त
Rajdhani 24×7 News desk mpcg – रतलाम में शुद्ध घी के नाम बिक रहा शहर में मिलावटी घी , एक दूकान में 15 किलो घी के डिब्बों से 5 किलो असली निकालकर डालडा मिलाकर बेंचा जा रहा था , 217 किलो मिलावटी घी जप्त , खाद्य विभाग राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई …
रतलाम में शुद्धता के नाम पर मिलावटी व नकली खाद्य वस्तुएं बेचने वालों की अब खैर नहीं । रतलाम शहर के मुख्य बाजार में फल-फूल रहा मिलावटी घी के कारोबार के लिए मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बाद अब विभाग भी सक्रिय हो गया है । मुखबिर से मिली जानकारी पर खाद्य विभाग , राजस्व विभाग ओर पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर के मुख्य बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे मिलावटी घी पर कार्यवाही करते हुए माणकचौक स्थित शिवम मार्केट में पालीवाल की दुकान पर कार्रवाई की गई । दुकान संचालक केलाश पालीवाल के बेटे यश पालीवाल को पुछताछ के लिए माणकचौक थाने भी लाय गया जहां उससे पुछताछ जारी है। मार्केट की दुकान में उपरी मंजिल पर भी घी बनाने की सामग्री व कई मिलावटी घी के डब्बे पडे़ मिले हैं । 15 किलो देशी घी के डिब्बे में से 5 किलो निकाल कर 5 किलो डालडा घी मिलाकर देशी घी के भाव मे बेचने का लाभ कमाने के लिए दुकान संचालक मिलावटी घी बेच रहा था । जहां से तकरीबन 217 किलो मिलावटी घी व मिलावटी घी बनाने की सामग्री भी जप्त की वहीं घी का सेमप्ल जांच के लिए भेजा जाएगा ।
रतलाम जिले से Rajdhani24X7 में जुड़ने के लिए हमसे सम्पर्क करे -rajdhani24x7.com@gmail.com/9893210524