नंदू भैया पंचतत्व में विलीन

अशोक सोनी बुरहानपुर ब्यूरो –
बुरहानपुर के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का कल निधन हो गया जिसके बाद आज उनकी देह बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई । इससे पहले उनकी पूरे विधि विधान के साथ गृह ग्राम शाहपुर में अंतिम यात्रा निकाली गई । अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज, चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश, सिंह मंत्री उषा ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कई मंत्री और स्थानीय जनसैलाब शामिल हुआ ।

नंदू भैया का जन्म बुरहानपुर के शाहपुर में हुआ था । उन्होंने बुरहान पुर सेवा सदन महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था. नंदकुमार चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर से विधायक रहे थे। 1996 में 11वीं लोकसभा में भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और वे जीतकर संसद पहुंचे। इसके बाद 12वीं,13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे। 15वीं लोकसभा के चुनाव में खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से वे चुनाव हार गए ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि खंडवा के मेडिकल कॉलेज और बुरहानपुर के जिला अस्पताल का नाम दिवंगत बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा । बुरहानपुर जिले के शाहपुर में नंद कुमार सिंह की अंत्येष्टि में हिस्सा लेने पहुंचे शिवराज ने श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की है । सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि नंदू भैया की इच्छा थी कि खंडवा में मेडिकल कॉलेज बने। इसलिए प्रदेश सरकार ने तय किया है कि खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम अब से स्व. नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज होगा।