नर्मदा जयंती महोत्सव – सीएम अमरकंटक पहुंचे

rajdhani24x7 news desk mpcg – मप्र की जीवनदायनी माँ नर्मदा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य मंत्री आज अमरकटंक पहुंचे , सी एम शिवराज यहां दो दिन तक माँ नर्मदा के पूजन महाआरती में शरीक होंगे …

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियों से माँ नर्मदा के उद्गम और मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली फूल के पौधों के बारे में जानकारी ली ।

मुख्यमंत्री चौहान ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। नर्मदा यात्री मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को नर्मदा महोत्सव की शुभकामनाएँ दी ।

नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ : उद्गम स्थल से निकली शोभायात्रा
पवित्र नगरीय अमरकंटक में आज माँ नर्मदा के उदगम स्थल में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं मंदिर परिसर को सजाया, सँवारा गया है। उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह शोभायात्रा में शामिल हुए। सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह, विधायक फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर सहित जन-प्रतिनिधि शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोक कला कलाकार, साधु संत तथा श्रद्धालु शामिल रहे।

सुबह हुआ योगाभ्यास

जन्मोत्सव के प्रथम दिन आज सुबह 8 बजे माँ नर्मदा परिसर, अमरकंटक में योग प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं एवं बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

अनूपपुर के अमरकंकट नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदिरा गांधी अनुसूचित जनजाति विश्वविद्यालय के हेलीपैड में खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह IGNTU के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी, अपर आयुक्त शहडोल संभाग अमर सिंह बघेल सहित कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद सीएम शिवराज सपरिवार अपने पर्सनल कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के गैर मजूदगी में पत्नी बच्चे के साथ अमरकंकट के माई की बगिया, सोन मुड़ा सहित कई धार्मिक स्थान के दर्शन किए ।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की माँ नर्मदा की आरती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने नर्मदा मंदिर में माँ नर्मदा की आरती की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ नर्मदा पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में अमरकंटक के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी है।

आरती के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धालुओं एवं आम लोगों का आव्हान किया कि कि नर्मदा में गंदगी नहीं करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये वे साल भर तक रोज एक पौधा लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि साल में एक पौधा अवश्य लगाएं।

साधु-संतों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2021 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कर साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया।