बालाघाट में नक्सलियों का आतंक

rajdhani24x7 news desk mpcg – बालाघाट जिले में नक्सलियों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है , जिले के देवबरेली से मलकुआं के बीच चल रहे सड़क कार्य में लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया …

बालाघाट जिले के लांजी थाना छेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क में इस्तेमाल हो रहे वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी है । पुलिस को दांडा और मलाजखंड दलम के नक्सलियों पर शक है घटना के बाद जंगल में 4 सर्चिंग पार्टियां भेजी गई हैं । देबरवेली मलकुआं मार्ग का निर्माण रायपुर के ठेकेदार मैसर्स संजय अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है । ठेके पर लगी मशीनरी उनके सहयोगी दिलीप पटेल लांजी की बताई जा रही है । देर रात उनके सुपरवाइजर को नक्सलियों ने भगा दिया ।

बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि दर्जन भर सशस्त्र नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने के लिए निर्माण में उपयोगी वाहनों को जला दिया है । संभवत: सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को टांडा और मलाजखंड दलम ने आग लगाई है । घटना के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग पार्टी रवाना कर दी गई है । जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले मजदूरों को भगाया है फिर वाहनों को आग लगाई है । ट्रक उकवा निवासी मनोज अग्रवाल का है । सूत्रों की मानें तो विगत कुछ समय से नक्सली क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे थे । बताया जाता है घटना के दौरान 10 से 15 नक्सली मौजूद थे । वहीं इनके पीछे और नक्सलियों के होने की संभावना भी जाहिर की जा रही है । घटना को अंजाम देने के बाद फरार नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग अभियान छेड़ दिया है ।