इंदौर हाईप्रोफाइल हनीट्रैप – नरेंद्र रघुवंशी आत्महत्या मामले में नया खुलासा
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले के नरेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में नया खुलासा , सुसाइड से पहले 5 पन्नो का सुसाइड नोट लिख पोस्ट किया था नरेंद्र ने …
इंदौर हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में नरेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या के बाद परिजन के हाथ नरेंद्र रघुवंशी का वो सुसाइड नोट लग गया है जिसमे नरेंद्र ने हनीट्रैप मामले में कई खुलासे करते हुए हाई कोर्ट जज से निष्पक्छ जांच की मांग की है । इस पत्र की एक कॉपी आज नरेंद्र रघुवंशी के परिवार जनों ने वकील विवेक सिंह से प्राप्त कर ली है । नरेंद्र रघुवंशी के परिवारजनों ने जब सुसाइड से एक दिन पहले की नरेंद्र रघुवंशी की दिनभर की दिनचर्या की जानकारी उनके ड्राइवर से ली तो एक बड़ी बात सामने आई कि सुसाइड से एक दिन पहले नरेंद्र रघुवंशी ने 5 पेज का एक लेटर जो की हाइकोर्ट जज के नाम से लिखा था । उस पत्र को इंदौर की DTDC कोरियर कंपनी से 6 जगह कोरियर किया जिसमें इंदौर के वकील विवेक सिंह तथा एक अन्य वकील के नाम से mp के चीफ जस्टिस के नाम से जबलपुर भोपाल cm हाउस दिल्ली में मानव अधिकार आयोग व महिला आयोग व सुप्रीम कोर्ट के नाम से भी इन सभी जगह पर 5 पेज का यह पत्र कोरियर किया गया था । जिसमे नरेंद्र रघुवंशी द्वारा हनीट्रैप मामले में उलझाने सहित भोपाल के वल्लभ भवन में बैठे अधिकारीयो के बारे में कई बातें लिखी है व हाई कोर्ट जज शैलेंद्र शुक्ला से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । साथ ही यह भी लिखा है कि मरता हुआ आदमी कभी झूठ नही बोलता इंदौर में इस केस में 102 परिवारों को फर्जी रूप से फसाकर 102 परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।