दिनेश खेडे खरगोन ब्यूरो – 
खरगोन जिले के पर्यटक नगरी महेश्वर में तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन । 25 वे रजत निमाड उत्सव को लेकर जमकर उत्साह देखा गया । रजत वर्ष पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा उत्कृष्ट और देश के अन्य प्रदेशों की संस्कृति को नर्मदा तट पर लाया गया है । निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन इस बार न सिर्फ मध्य प्रदेश की संस्कृति देखने को मिली, बल्कि गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, आंध्र और तेलंगाना के लोक नृत्य भी देखने को मिले। निमाड़ उत्सव में नौका दौड़, आयोजन किया जाएगा । गुजरात का डांडिया रास व गरबा ,उत्तर प्रदेश के होली व मयूर , महाराष्ट्र लिंगो छत्तीसगढ़ गौर माडिया जनजाति नृत्य , आंध्रप्रदेश कम्पु कोया और तेलंगाना का डप्पू नृत्य कलाकार प्रस्तुति दी गई ।