पिपरिया निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होगी – कमल पटेल

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज पिपरिया के मोकलवाड़ा में हुई घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष किसान पर कार्यवाही नहीं होगी , विधुत मंडल के अधिकारीयों कर्मचारियों की अगर गलती साबित होती है तो कार्यवाही की जाएगी …

पिपरिया के मोकलवाड़ा में पिछले दिनों बकाया बिल वसूली और कुर्की के दौरान विधुत मंडल की टीम और गांव के किसानो के बीच झगड़ा हो गया था । इस झगड़े में कुछ विधुत मंडल के कर्मियों को चोटें आई थी जिसके बाद विधुत मंडल के अधिकारीयों द्वारा पिपरिया के स्टेशन रोड थाने में किसानों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था । वही किसानों ने भी थाने का घेराव कर विधुत मंडल के बकाया बिल वसूली अभियान को लेकर आपत्ति जताते हुए अपराध दर्ज करवाने का प्रयास किया था । किसानों का कहना था कि विधुत मंडल के कर्मचारियों ने गुंडों के साथ मिलकर झगड़ा शुरू किया जिस पर अपराध दर्ज होना चाहिए । इस मांग को लेकर काफी हंगामा हुआ था ।

जिले के दौरे पर आये कृषि मंत्री कमल पटेल से आज बनखेड़ी में किसानों के संगठनों ने मुलाक़ात करते हुए उस दिन के घटना क्रम से मंत्री जी को अवगत कराते हुए विधुत मंडल के दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों पर अपराध दर्ज करने की मांग की । किसानों ने मंत्री जी से मांग की कि दोषियों पर कार्यवाही हो ।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की बात सुन पुरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए । पिपरिया एसडीओपी शिवेन्द्रू जोशी घटना की जांच क्र रिपोर्ट देंगे । वही कमल पटेल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि अगर विधुत मंडल के कर्मचारी अधिकारी दोषी हैं तो जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी और यदि कोई निर्दोष है तो उस पर कार्यवाही नहीं होगी ।

वही इस पुरे मामले में कांग्रेस ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था दो दिन में अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती तो कांग्रेस आंदोलन करेगी । सोमवार शाम दो दिन हो जायेंगे । अब देखना होगा कि कांग्रेस का इस मामले में क्या स्टंट रहता है ।