नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है , अब वी वी आई पी भी इसकी जद में आते जा रहे हैं , सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावटऔर उनकी धर्म पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं … 
भोपाल मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आम आदमी ही नहीं बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं। मंत्री भदौरिया के बाद अब जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी भाजपा के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना और विधायक गिरीश गौतम की पत्नी पॉजिटिव आई । भदौरिया पिछली कैबिनेट बैठक में शामिल रहे। इसलिए मंत्रियों में कोविड संक्रमण की संभावनाएं हैं । अब मंत्री सिलावट पॉजिटिव निकले हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी सेंपल दिया है। बहरहाल चार दिन से चिरायु में भर्ती मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक है । उन्होंने अस्पताल से ही प्रदेश की पहली वर्चुअल कैबिनेट की मीटिंग ली। साथ ही कहा कि कोरोना से डरें नहीं, सावधानी रखें। थोड़े भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से राय लें ।