नीलेंद्र मिश्रा ब्यूरो – मप्र में डिजिटल इंडिया का सपना साकार होते दिख रहा है , ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो आपने खूब सुना होगा , लेकिन कोरोना महामारी के चलते भोपाल में अब बकरे भी ऑनलाइन बिक रहे हैं…
भोपाल में बकरीद के लिए कुर्बानी के बकरों की खरीद-फरोख्त भी ऑनलाइन हो रही है। दरअसल, भोपाल में लॉकडाउन के चलते बकरीद से पहले कुर्बानी के बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए लगने वाले बाजार पर इस बार प्रतिबंध है । लिहाजा बकरे बेचने वालों ने समय की जरूरत को देखते हुए बकरों को ऑनलाइन बेचना शुरू किया है । इसके लिए उन्होंने कई वाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं जिनमें बकरों की फोटो वीडियो और उनकी कीमत तक डाली जा रही है । पुराने भोपाल के रहने वाले एक बकरा ब्यापारी ने बताया कि पिछले साल उसने करीब 40 बकरे बेचे थे । लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण बाजार नहीं लगा इसलिए ऑनलाइन बकरे बेच रहे हैं । हालांकि अभी तक सिर्फ 7 बकरे ही बेच पाया हूँ क्योंकि बाजार में हर किस्म का ग्राहक आता है मगर ऑनलाइन खरीदी सिर्फ वही कर पाएगा जिसके पास स्मार्टफोन हो । फिर भी अभी बकरीद में समय है इसलिए लग रहा है कि कुछ और बकरे बिक जाएंगे । बकरों को बेचने का ये नया तरीका खरीदारों के लिए बहुत हद तक सहूलियत बन गया है । खरीदार अपने मोबाइल पर अलग-अलग बकरों की फोटो और वीडियो देख कुर्बानी के लिए बकरा पसंद कर रहे हैं । वाट्सऐप ग्रुप्स पर कई तरह के बकरे हैं । लॉकडाउन लगा हुआ है लिहाजा खरीदार बाहर न जाकर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बकरे को पसंद कर रहे हैं । हालांकि खरीदारों की बकरों के ऑनलाइन बिकने की वजह से कुछ परेशानियां हैं । दरअसल, भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन है और इसी बीच 1 अगस्त को कुर्बानी का त्योहार बकरीद है। ऐसे में भले ही बाहर इस साल बकरों का बाजार नहीं सजा हो लेकिन डिजिटल इंडिया में बकरों की ऑनलाइन मंडी का नया कांसेप्ट जरूर शुरू हो गया है ।