सीहोर में महिला कर्मचारी पर अधिकारी की बुरी नियत – महिला ने शिकायत की
शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मुख्य मंत्री शिवराज के ग्रह में जिले में शासकीय विभागों में इन दिनों महिलाओं के लिए अधिकारी अच्छी सोच नहीं रखते , महिला कर्मचारियों पर बुरी नजर रखने का एक मामला इन दिनों सामने आया है …
सीहोर की के नसरुल्लागंज जनपद पंचायत में यौन शोषण के लिए सीईओ ने जनपद पंचायत की महिला कर्मचारी पर दबाब बनाया । जहां पूरा प्रदेश 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा था । वही सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में एक महिला कर्मचारी ने जनपद पंचायत सीईओ पर यौन शोषण के लिए दबाब बनाने व नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देने के गम्भीर आरोप लगाए हैं । महिला ने इस मामले की सीहोर कलेक्टर एवं पुलिस थाना नसरुल्लागंज सहित भोपाल तक आवेदन देकर शिकायत की है ।
मामला मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र नसरूल्लागंज का है। जहां जनपद पंचायत में पदस्थ महिला कर्मचारी द्वारा जनपद पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीईओ वृंदावन मीणा द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मेरे प्रति गलत भावना रखना व स्टाफ के सामने मुझसे अभद्र व्यवहार करना एवं मुझे अकेले बुलाकर नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर यौन शोषण हेतु दबाव बनाया जा रहा था । पीड़ित ने कहा कि मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं जनपद पंचायत में अपने दोनो बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूंगी ।
शिकायत के बाद जांच शुरू –
जिसके बाद सोमवार को डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा एवं इछावर जनपद पंचायत सीईओ आयुषी गोयल द्वारा जांच की गई । वही सीईओ आयुषी गोयल ने बताया कि फिलहाल अभी जांच चल रही है जांच के बाद जो निकलकर आएगा उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी ।
वही जब इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा से जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए ।