राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धरना स्थल पर भजन गा रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए कमलनाथ सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ ओर भजन किया …
मंदसौर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धरना स्थल पर ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया है । मन्दसौर में बाढ़ पर सियासत जारी है और आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मन्दसौर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू किया । शिवराज सिंह चौहान ने अब सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है । शिवराज सिंह चौहान ने मंच से आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि आज वे धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने और मांगे मनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं । लेकिन अगर सरकार नही जागी और बाढ़ पीड़ितों को राहत नही मिली तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे हैं । लेकिन सरकार में बैठे लोग और मंत्री उन्हें गालियां दे रहे हैं ।
बाढ़ राहत पर एक तरफ जहां प्रदेश भाजपा प्रदेश सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है तो वही प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर मुख्य मंत्री केंद्र पर आरोप लगा कर प्रदेश की उपेछा का आरोप लगा रहे हैं । वही प्रदेश के किसानों को राहत मिलते नजर नही आ रही ।