नरसिहपुर में दस लाख के मोबाईल पुलिस ने ढूंढे
अलोक सिंह नरसिहपुर ब्यूरो – नरसिहपुर जिले में पुलिस अधिकच्छक की पहल रंग लाइ है , पुलिस अधिकच्छक के निर्देशन में साइबर सेल ने जिले भर के गुम चोरी हुए महंगे मोबाइलों को तलाश लिया …
नरसिंहपुर जिले में पिछले दो सालो में गुम या चोरी हुए मोबाइलों को पुलिस अधिकच्छक अजय सिंह के आदेश के बाद साइबर सेल ने ढूंढ लिया है । जिले भर से महंगे मोबाइलों के गुमने चोरी होने के मामलों को साइबर सेल गंभीरता से लिया । जिसके बाद साइबर सेल ने अलग अलग जगह से करीब दस लाख कीमत के 100 मोबाइलों को बरामद किया । नरसिंहपुर पुलिस अधिकच्छक अजय सिंह ने आज सभी मोबाइलों धारकों को सौंप दिए ।
गुम मोबाईल की पतासाजी में मुख्य भूमिका साईबर सेल में पदस्थ आरक्षक संजय ठाकुर, आरक्षक धारा सिंह, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, महिला आरक्षक सुप्रिया, आरक्षक भास्कर एवं आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी की मुख्य भूमिका रही है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साईबर सेल, नरसिंहपुर के सभी उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करनें की घोषणा की है ।
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324