MP के लोगों को ही मिलेंगी मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियां -शिवराज सिंह चौहान
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने एलान किया है कि प्रदेश सरकार की सभी नौकरियां अब एमपी डोमिसाइल रखने वालों के लिए आरक्षित होंगी , इसके लिए आवश्यक कानूनी बदलाव जल्द ही पेश किए जाएंगे….
भोपाल प्रदेश में अब सरकारी नौकरियां सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए ही आरक्षित रहेंगी। यानी कि मध्य प्रदेश में अब दूसरे राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरियों की पात्रता नहीं होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसका ऐलान किया है। एक वीडियो मैसेज जारी कर सीएम चौहान ने इसकी औपचारिक घोषणा की । सीएम ने इसके लिए कानूनी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेने की बात कही है।
मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे। इसमें कोई बंदिश नहीं थी नौकरियों के लिए देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था। हाल ही में जेल प्रहरी भर्ती का विज्ञापन भी ऑल इंडिया लेवल पर निकाला गया था। इसे लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं ने काफी विरोध भी किया था।
वीडियो मैसेज में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है । मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को दी जाएंगी । इसके लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। स्थानियों को ही सरकारी नौकरी के लिए मौका देने की मांग समय समय पर उठती रही है । कई चुनावों में इसको मुद‌्दा भी बनाया गया है। हालांकि कानूनी प्रक्रिया कब तक पूरी होगी इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई है ।
दिग्विजय ने स्वागत किया – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री राजयसभा सांसद ने शिवराज के इस फैसले का स्वागत किया है। सिग्विजय ने जल्द से जल्द इसे गजट नोटिफैक्सन के जरिये अमली जामा पहनाने की नाग की। दिग्गी राजा ने शिवराज पर कटाक्छ करते हुए कहा कि सिर्फ ये केवल घोषणा बनकर न रह जाये।