राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – रतलाम जिले के बिलपांक थाने में बंद अफीम तस्करी के आरोपी अवतार सिंह की फांसी लगाने से मौत हो गई ….
रतलाम जिले के बिलपांक थाने में बंद अफीम तस्करी के आरोपी अवतार सिंह निवासी पंजाब हाल मुकाम जावरा की फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे अफीम तस्करी के मामले में हिरासत में लिया गया था। उसके पास कुछ अफीम पाई गई थी और उसे थाने लाकर एक कमरे में बंद किया गया था । आरोपी ने रात में साफे से फांसी लगा ली। सुबह पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी, एसपी इंद्रसिंह बकरवार, ग्रामीण एसडीओपी मान सिंह चौहान आदि पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए। । रविवार सुबह 11:30 बजे तक थाने पर ही जांच जारी थी । पुलिस के अनुसार अवतार सिंह मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से लिप्त था उसके खिलाफ राजस्थान के गंगधार थाने में दो उज्जैन जिले के तराना में एक और जावरा के एक थाने पर भी एनडीपीएस का मामला पहले से दर्ज है । उसने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच की जा रही है । वहीं पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । एक आरोपी ने पुलिस थाने के अंदर फांसी कैसे लगाई। क्या आरोपी को थाने में एक बंद कमरे में रखना चाहिए था। बरहाल जाँच के बाद ही स्थिति स्पस्ट होगी।