मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाला पीड़ित किसानों का दर्द जानने के लिए राजगढ़ जिले के खुजनेर में एक किसान के खेत मे तेज ठंड व शीत लहर से खराब हुई धनिये,चने की फसल को देखने पहुचे ,राजगढ़ जिले में शिवराज सिंह जहां-जहां पाला ज्यादा पड़ा है, उन क्षेत्रों के किसानों से मिले । एक किसान ने श्री चौहान से कहा पूरी फसल खराब हो गई हमारी ,कोई सुनवाई नही हो रही है हमारी ,तो शिवराज बोले – में इसी लिए आया हु ,आप चिंता मत करो , पूरी सुनवाई होगी ,में इसी लिए आया हु ,पहले बात करेंगे , बात से हल नही निकला तो , लड़ कर हल करेंगे । शिवराज ने कहा ने कि किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है ,धना, चना , आलू ,मसूर में बहुत नुकसान हुआ है अब जरूरत इस बात की है कि किसान की फसलों के नुकसान का आंकलन करके नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए, लेकिन अभी तक कहीं जगह अभी तक सर्वे प्रारंभ नहीं हुआ कोई आया गए नहीं मेरा कर्तव्य है कि जब ऐसी परिस्थिति में किसान परेशान हो तो मैं उनके बीच जाऊं मैं जनता का सेवक हूं इसलिए मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर खुद नुकसान को देखें । हम सरकार से बात करेंगे और आगे कहेंगे कि जो खराब फसलें हुई है पालने के कारण उसके नुकसान की भरपाई की जाए मेरे हिसाब से सरकार को ये करना चाहिए लेकिन सरकार नहीं करेगी तो हम संघर्ष करेंगे । खेत से होते हुए शिवराज ने खुजनेर के नगर परिषद के यहां एक सभा को सम्बोधित किया । मंच से शिवराज ने कहा पहले मेरे पास कलम की ताकत थी मैं खुद ही घोषणा करता था पूरी कर देता था आज कलम की ताकत नहीं है लेकिन अगर कलम से नहीं करवा सकता तो लड़ कर करवा लूंगा वैसे भी लड़ने में तो अपन मास्टर है घबराने की जरूरत नहीं है अन्याय नहीं होने दूंगा और यह भी कहना चाहता हूं प्रशासन से सरकार से की जनता को न्याय दो । अगर सीधी उंगली से घी नहीं निकला टेढ़ी उंगली करेंगे आंदोलन करेंगे ।