विनोद आर्य सागर ब्यूरोपद्मभूषण और बिहार योग विवि मुंगेर के स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती अगले सितंबर माह में सागर पधारेंगे। योग के प्रचारप्रसार हेतु समर्पित योग विधालय मुंगेर को पिछले दिनों भारत सरकार ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार देने की घोषणा की है ।योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि स्वामी श्री सत्यानन्द सरस्वती के परम शिष्य स्वामी निरंजनानंद बिहार के मुंगेर में योग के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर रहे है । जिसने नई उचाईयां दी है । स्वामी जी हर साल देशभर में योगयात्रा पर निकलते है । इसी के तहत अगले सितंबर माह में मध्यप्रदेश के प्रवास पर सागर में भी मार्गदर्शन देंगे। तैयारियॉ के सम्बंध में  11 अगस्त ,रविवार को सुबह 9 बजे योग निकेतन ,मोतीनगर थाना के पास एक बैठक आयोजित की गई है ।
उन्होंने बताया कि योग के क्षेत्र में दुनिया के पहले विवि की स्थापना स्वामी निरंजनानंद जी ने मुंगेर में की थी। यह संस्थान पूरी विश्व मे योग की परम्परा को आगे बढाने में अहम भूमिका निभा रहा है । सागर में स्वामी जी का पधारना एक गौरव शाली दिन होगा।
स्वामी जी 22 से 25 सितंबर तक सागर के प्रवास पर रहेंगे।
योगाचार्य श्री आर्य ने बताया कि बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सागर जिले में योग से जुड़ी संस्थाओं तथा योग प्रेमियों से संपर्क करके इसको सफल बनाया जाएगा ।