पन्ना में 24 घंटे में दो तेदुओं की मौत से राजधानी तक हड़कंप
Rajdhani news desk mpcg – पन्ना बीते 24 घंटे में दूसरे तेंदुए की हुई मौत , गुरुवार की शाम दक्षिण वन मंडल के सलेहा परिक्षेत्र अंतर्गत एक तेंदुए की हुई थी मौत और अब उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत रक्सेहा के पास हुई 2 वर्षीय तेंदुए की मौत …
पन्ना जिले में एक के बाद एक तेदुओं की मौत से राजधानी में तक हड़कंप मचा हुआ है । पन्ना के दक्षिण वन मंडल के सलेहा परिक्षेत्र में कल एक तेंदुए की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था आज एक बार फिर उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत रक्सेहा के पास हुई 2 वर्षीय तेंदुए की मौत से हड़ंकप मचा हुआ है । हालांकि विभाग अभी इस मामले में खुलकर कुछ भी नहीं कह रहा है वही 24 घंटे में दो तेदुओं की मौत से राजधानी भोपाल तक विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । दो साल के तेंदुए की मौत कैसे हुई ये अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। वही प्रबंधन पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहने की बात कह रहा है।
पन्ना में शिकारियों के सक्रिय होने के मिले संकेत –
पन्ना जिले में शिकारियों के सक्रिय होने की बात सामने आरही है। कल
दक्षिण वन मण्डल की सलेहा रेन्ज अंतर्गत पटना तमोली गांव में कल एक पेड़ पर तेदुआ को ग्रामीणों ने देखा था जिसके बाद विभाग को सुचना दी गई थी । विभाग के आला अधिकारी जब तक पहुंचे घायल तेंदुए ने दम तोड़ दिया था । नीम के पेड़ पर चढ़े तेंदुए के पेट में वायर लिपटा मिला था जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं ये शिकारियों का काम तो नहीं वही आज उत्तर वनमंडल में एक और तेंदुए की मौत से विभाग पर कई सवाल खड़े होते हैं ।
पन्ना , रीवा , सतना , कटनी , मैहर में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani 24×7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524