सीधी में पटवारी रिश्वत लेते धराया
rajdhani news desk mpcg – सीधी जिले में एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है , सीधी जिले में रिश्वतखोरों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है …
सीधी जिले में एक पटवारी ने जमीन बंटवारे की कार्रवाई को लेकर भूमि स्वामी से रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार को हुई लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में जिले के अंदर ये लोकायुक्त की दूसरी करवाई है । राजेंद्र वर्मा एसपी लोकायुक्त रीवा ने बताया कि महेश कुमार कोल हल्का मनकीसर तहसील रामपुर नैकिन जमीन बंटवारे के लिए अजय प्रसाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मनकीसर से तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी । आज रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत के ढाई हजार भी बरामद हुए हैं।
अजय ने पांच सौ रुपये पहले किस्त में लिया था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा कार्यालय में फरियादी द्वारा किया गया था। गुरुवार को लोकायुक्त टीम के 15 सदस्य टीम सुभाष नगर स्थित महेश कोल के घर में 25 सौ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है । यह कार्रवाई प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक डोमान सिंह मरावी के नेतृत्व में की गई है।
हिस्से बंटवारे को लेकर पटवारी ने स्वामी से रिश्वत की मांग की थी। जांच करने के बाद 25 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है । राजेंद्र वर्मा, एसपी लोकायुक्त रीवा
मप्र छग की खबरों के लिए
Rajdhani 24×7 की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे ….