राहुल शर्मा उज्जैन ब्यूरो……उज्जैन में संचालित होने वाले PFI कार्यालय को आज सील कर दिया गया है भारी पुलिस बल तैनात है…..

उज्जैन के तोपखाना में संचालित होने वाले PFI कार्यालय को आज सील कर दिया गया है। यहां भारी पुलिस बल तैनात है। मंगलवार को एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के उज्जैन और महिदपुर में दबिश देकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने उज्जैन के नगारची बाखल से इसहाक खान, नयापुरा से जुबेर एहमद और अवंतिपुरा से आकिब खान को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुछ सामग्री भी जब्त किए जाने की बातें कही जा रही है। टीम ने महिदपुर से आजम नागौर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि पीएफआइ के सदस्य कट्टरपंथी युवाओं का समूह तैयार कर रहे थे। पुलिस ने पीएफआइ से जुड़े कई सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सिमी के बाद पीएफआइ सक्रिय…..

उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में एक समय में प्रतिबंधित संगठन सिमी खासी सक्रिय रहा है। हालांकि प्रतिबंध के बाद संगठन के गतिविधियां लगभग समाप्त हो गई। इसके बाद पीएफआइ ने अपनी सक्रियता बढ़ाई थी। 2021 में पुलिस ने संगठन के कई सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किए थे। पुलिस अधिकारी अभी कई और बिंदुओं पर भी जांच कर रहे हैं।