मप्र में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , राजधानी में पारा 7.2 डिग्री तक लुढ़का …
भोपाल मध्य प्रदेश में मौसम में ठंडक महसूस की जाने लगी है । राजधानी भोपाल में शुक्रवार की रात से मौसम में गिरावट दर्ज की गई । शाम ढलने के बाद तीन घंटे के अंदर पारा 7.2 डिग्री तक लुढ़का । जहां शाम 5:30 बजे पारा 30.2 था । वही रात 8:30 बजे तक 23 डिग्री तक पहुंचा ।
मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया गया है । जो सामान्य तापमान से से 1 डिग्री ज्यादा रहा । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान से बादल भी छंट गए हैं और रात के वक्त हवा का रुख भी बदल चुका है । इस वजह से तापमान तेजी से लुढ़का है । आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आ सकती है । जिसके कारण मौसम में रूखापन महसूस किया जाएगा ।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अरब सागर से नमी आ रही थी. इसलिए हवा का रुख पूर्वी बना हुआ था. इसी वजह से बादल छाए हुए थे और यही कारण है कि रात में पारा नहीं गिर रहा था.