आशीष रावत ….. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार ने गुरुवार को पिपरिया पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में पंचायत निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली…..
नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पिपरिया पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में पंचायत निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली है । इस दौरान कलेक्टर ने पिपरिया जनपद के प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की । उन्होंने सेक्टर अधिकारी से, मतदान केंद्र के भवन की स्थिति, पहुंच मार्ग का समय , नेटवर्क , बारिश के दौरान स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली ।
कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को कोई भी असुविधा न हो । मतदान केन्द्रों में पेयजल , पर्याप्त रोशनी,रैम्प, छाव, हेल्प डेस्क आदि व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए । प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्वाचन की तिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारी लिखवाया जाना सुनिश्चित करें ।मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जाए । उन्होंने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां छत, दीवार आदि मरम्मत का कार्य होना है तो तुरंत करा लिया जाए ।
बैठक में मास्टर ट्रेनर,,सेक्टर अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा एसके रामावत, एसएल रघुवंशी, एमएल चौरसिया, विनय मोहन शर्मा, मनीष जैन, निर्वाचन शाखा के अवधेश रघुवंशी, नायब तहसीलदार नवल कटारे, पूनम सोनी सहित निर्वाचन हमला सेक्टर ड्यूटी प्रभारी उपस्थित रहे ।