आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के मंगलवारा पुलिस थाने के मुख्य प्रवेश द्वार को आज कल लोगों ने पार्किंग स्टेण्ड बना रखा है। हेरत की बात तो ये है कि शहर के मुख्य बाजार से लगे मंगलवारा बाजार में चार चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती है उसके बाबजूद पुलिस थाने के गेट पर घंटों साइकिलों मोटरसाइकिलों वाहनों को खड़ा कर गेट बंद कर दिया जाता है। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में बने थाने के गेट पर वाहनों साइकिलों का इस तरह से खड़ा कर स्टेण्ड बनाना कितना उचित है । थाने में आकस्मिक चिकित्सा वाहन 108 भी खड़ा होता है कई बार अचानक किसी दुर्घटना के लिए जाते समय 108 के कर्मचारियों को ही गेट पर लगे वाहनों को हटाकर निकलना पड़ता है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे भी स्वभाव से सीधे हैं जिस वजह से कभी उनके द्वारा इन वाहनों को गेट पर इस तरह लगाने वालों से सख्ती नहीं की जाती जिसका लाभ जान बूझकर आम जनता उठती नजर आती है ।