पिपरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता – लूट के आरोपी गिरफ्तार

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – दो दिन पूर्व बनखेड़ी रोड पट्रोल पम्प के कर्मचारियों से हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने आख़िरकार सुलझा लिया है , लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं पम्प का पुराना कर्मचारी निकला …

पिपरिया 28 तारीख गुरूवार की देर शाम बनखेड़ी रोड स्थित पालीवाल पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से उस वक्त लूट की वारदात हो गई जब वो अपने पम्प से दिन भर का केश लेकर पम्प संचालक के घर देने जा रहे थे । रास्ते में उन कर्मचारियों की आँखों में मिर्च डालकर आरोपी दो लाख 60 हजार के करीब लूट कर ले गए । घटना के बाद पम्प संचालक संजय पालीवाल ने मंगलवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके कर्मचारियों से अज्ञात दो लोगों ने आँख में मिर्च डालकर केश लूट लिए ।

इस घटना के बाद हरकत में आई पिपरिया पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए । पुलिस की छानबीन में सामने आया कि पम्प का पुराना कर्मचारी सेल्स मेन अनिल दुबे पिता द्वारका प्रसाद दुबे उग्र 26 साल निवासी पाल मोहल्ला वार्ड नं 12 मंडीदीप एवं उसके साले पूनम ठाकुर पिता पूरनलाल ठाकुर उग्र साल निवासी रमपुरा थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों ने 28 तारीख को रात 08.00 बजे चोरी की मोटर साइकिल पर बैठकर आए और पम्प कर्मचारी संजय वर्मा एवं संजय रघुवंशी की आँख मे मिर्च का पाउडर डालकर उक्त घटना को अंजाम दिया । बाद मे लूट के रूपये का बँटवारा कर फरार हो गए जिनसे लूट का मशरुका कुल 2 लाख 41 हजार तीन सौ रुपये बरामद किया गया है एवं शेष राशि से खरीदे गए मोबाईल की भुगतान की राशि 7 हजार रुपये एवं घर के दरवाजे की भुगतान की गई राशि 3000 हजार रुपये जप्त की गई है एवं आरोपी अनिल दुबे द्वारा लूट की राशि मे से 8 हजार 7 सौ रुपये खर्व कर ली गई है । प्रकरण मे आरोपी अनिल दुबे से घटना के समय रखी गई एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है घटना मे प्रयुक्त जप्तशुदा मोटरसाइकिल भी चोरी की है जिसकी पतारसी की जा रही है ।