आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के पास आदिवासी बाहुल्य गांव में एक युवक को जान से मारकर जला दिया गया । मृतक ओमप्रकाश की 10 साल की बच्ची ने बताया कि किन लोगो ने की पिता की हत्या ….
होशंगाबाद जिले के पिपरिया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । स्टेशन रोड टी आई सतीश अंधवान ओर उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया । एक आदिवासी बाहुल्य गांव में एक युवक को जान से मारकर जला दिया गया । पिपरिया स्टेशन रोड थाने के आदिवासी गांव आंजनढाना गांव के ओम प्रकाश मवाशी की हत्या पड़ोस के एक परिवार ने इसलिये कर दी कि वो जादू टोना करता था । पड़ोस में रहने वाले ब्रजेश के घर मे पिछले एक साल के दौरान अलग अलग कारणों से तीन लोगों की मौत हो गई । इन मौतों का जिम्मेदार ब्रजेश का परिवार ओमप्रकाश को समझता था । ब्रजेश ओर उसके घर वाले ओमप्रकाश पर हमेशा शक किया करते थे कि वो उनके परिवार पर जादू टोना कर रहा है । ब्रजेश के पिता की तबियत कुछ दिन पहले खराब हो गई जिसके चलते वो बीमार हो गए और धीरे धीरे उनकी हालत और खराब होते चली गई । 19 तारीख को ब्रजेश के पिता ने दम तोड़ दिया । इस हादसे के वक्त ब्रजेश ओर उसके भाइयो को ओमप्रकाश पर शक हुआ कि इसने ही उनके पिता की जान जादू टोने के सहारे जान ली है । फिर क्या था ब्रजेश ओर उसके 4 अन्य भाइयो ने पहले ब्रजेश को घर से जंगल मे ले जाकर कुल्हाड़ी से पहले जान से मारा फिर उसके शव को जला दिया । ब्रजेश ओर उसके भाइयो ने पहले ओमप्रकाश को मारा फिर अपने मर्त पिता को अग्नि दी। इस घटना के बाद भी आरोपियों को पकड़े जाने का डर सता रहा था । जिसके चलते आरोपियों ने जंगल मे जिस जगह ओमप्रकाश को जलाया था वहां से उसके जले हड्डियों ओर राख को घटना स्थल से दूर जंगल मे ले जाकर फेंक दिया था । वही इस घटना के बाद से ओमप्रकाश की दूसरी पत्नी सदमे में थी । घटना के दूसरे दिन ओमप्रकाश की पहली पत्नी सुखिया बाई ने पिपरिया स्टेशन रोड थाने आकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।
बेटी ने ठनकाया थाना प्रभारी का दिमाग – ओमप्रकाश की 10 साल की बेटी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मासूम ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ब्रजेश भैया ओर उनके भाइयो ने पिता जी को मारकर जला दिया । ओमप्रकाश की बेटी का बयान सुन थाना प्रभारी सतीश अंधवान एक टीम बनाकर इस मामले को गम्भीरता लेते हुए जांच शुरू कर दी । जब ब्रजेश ओर उसके भाइयो से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ब्रजेश ने सब कुछ पुलिस को बता दिया । वही घटना की जानकारी लगते ही जिले के कप्तान एम एल छारी ने घटना स्थल का भी मुआयना किया । घटना 19 तारीख की बताई जा रही है वही आरोपियों ने बताया कि ओमप्रकाश जादू टोना करता था जिसके चलते उनके पिता सहित परिवार के दो अन्य लोगो की मौत हो गई । पिपरिया स्टेशन रोड पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर सहित उसके चार भाइयो को इस हत्या में आरोपी बनाया है । घटना स्थल से पुलिस को ओमप्रकाश की हड्डियां ओर कड़ा मिला है जिसका मेडिकोलीगल कराया जा रहा है । इस जघन्य अपराध को करना आरोपियों ने कबूल कर लिया है । हत्या प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस को मिल गई है । स्टेशन रोड टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है ।
एम एल छारी पुलिस अधिकच्छक होशंगाबाद