पिपरिया पोस्टर विवाद – आम जनता भी आई विरोध में

आशीष रावत पिपरिया – पिपरिया शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा बाजार स्थित चौराहे पर लगे विवादित पोस्टर में अब आम जनता भी खुलकर इस पोस्टर के विरोध में आ गई है …

पिपरिया के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर लगे एक विवादित पोस्टर पर पहले कांग्रेस को आपत्ति थी अब शहर की आम जनता भी सामने आ गई है । कांग्रेस के जिला सचिव धर्मेंद्र नागवंशी के विरोध के बाद इस मामले ने सोशल मीडिया में तूल पकड़ लिया अब इस मामले में आम जनता भी खुलकर सामने आ गई है । विवादित पोस्टर से किसी अनजान व्यक्ति ने किसान होशंगाबाद को फाड़ दिया है । वही आज दिन भर इस मुद्दे की चर्चा बाजार में होती रही । कांग्रेस के आरोप सीधे सीधे भाजपा पर लगते रहे वही भाजपा इन आरोपों से किनारा करते रही । प्रशासनिक अमले में भी इस पोस्टर को लेकर दिन भर माथापच्ची चलती रही । अनुविभागीय अधिकारी भी इस मामले से अछूते नहीं रहे ।

किसान नेता शिवकुमार शर्मा के समर्थन में आया समाजवादी जन परिषद
समाजवादी जन परिषद के गोपाल राठी , गोपाल गांगूडा , हरगोविंद राय ,लक्ष्मी सोनी किशन बलदुआ ,रोहित सोडानी की और से जारी इस प्रेस रिलीज के जरिये ने कहा कि अगर यह छद्म लोग अगर किसान कानून के फायदे गिनाकर शहर में कोई पोस्टर लगाते तो अच्छा रहता l इस तरह के बेनामी पोस्टर लगाने के पीछे दूषित मानसिकता काम कर रही है l समाजवादी जन परिषद ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के बगैर किसी नाम के पोस्टरों से शहर की फिजा बिगाड़ने का काम हो रहा है ऐसे पोस्टरों को तत्काल हटाना चाहिए । इसके साथ ही कक्का जी जैसे किसानों के राष्ट्रीय नेता पर जिले के किसानों को गर्व है l दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से निवृत होकर जब वे जिले में पधारेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा l उनके साथ अन्य प्रांतों के किसान नेताओ को भी आमंत्रित किया जाएगा l