आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के सबसे व्यस्ततम छेत्र में शुमार शोभापुर रोड तिगड्डे से स्टेशन रोड पर आये दिन जाम लगता हैं कई बार घंटों का जाम इस रोड पर लगता है , हैरत की बात तो ये है स्थानीय पुलिस भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती …
पिपरिया शहर में लगातार ट्राफिक का दबाब बढ़ते जा रहा है। शहर के मंगलवारा छेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाके सीमेंट रोड पर ट्रैफिक जाम की वजह से कई बार घटों तक इस रास्ते से निकलना दूभर हो जाता है। इस रास्ते पर तिग्गडे से लेकर पुरानी गल्ला मंडी तक कई राष्ट्रीय बैंकों की ब्रांचे हैं जिनमे लेन देन के लिए सेकड़ों लोगो का आना जाना इस रोड से होता है। इसके अलावा स्टेशन के रेक पेंट तक भी लोडेड वाहनों का प्रवेश इसी मार्ग से होता है । राष्ट्रीय बैंकों की शाखाओं में अधिकतर में अपने खाताधारकों के वाहनों को खड़ा करने परकिंग की तक की व्यवस्था मौजूद नहीं है जिसके चलते बैंकों के सामने सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। कई बार इस मार्ग पर जाम की स्तिथि भी बनती है जो कि घटों तक लगा रहता है। हैरत की बात तो ये है मंगलवारा थाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पुलिस कभी इन बेंको के सामने खड़े वाहनों को हटवाने की जहमत तक नहीं उठाती जिसके चलते जाम से लोगो को गुजरना पड़ता है।। इस रोड पर शहर के नामी गिरामी बैंक हैं जिनमे पार्किंग की सुविधा किसी भी बैंक में मौजूद नहीं।