ऑन लाइन भी रिश्वत लेती है पुलिस …
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – रिश्वत भी ऑन लाइन लेने लगी है पुलिस , मप्र पुलिस प्रधान मंत्री मोदी के सपने को साकार करते दिख रही है , डिजिटल इण्डिया के ड्रीम को इंदौर पुलिस आज कल सच कर रही है , वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को ऑन लाइन रिश्वत देनी पड़ी , बाइक सवार की जेब में पैसे नहीं थे तो ऑनलाइन ले ली 9 हजार की रिश्वत …
इंदौर के सांवेर पुलिस थाने के जवान को ऑनलाइन रिश्वत लेना भारी पड़ गया है । उसके खिलाफ जांच तो होगी ही फिलहाल उसे लाइन अटैच कर दिया गया है । गुरुवार को इंदौर निवासी वैभवसिंह बाइक से सांवेर से इंदौर जा रहे थे , तभी इंदौर रोड पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और लाइसेंस – दस्तावेज बताने को कहा । वैभवसिंह ने आरोप लगाया कि दस्तावेज दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मी चालान काटने लगे । यह कहने पर कि अभी रुपये नहीं हैं। उन्होंने कोर्ट का डर बताकर ले-देकर छूटने का प्रस्ताव दिया । उन्होंने नौ हजार रुपये देने की बात तय की।
वैभवसिंह ने बताया कि उस वक्त पर्स में इतने रुपये नहीं होने पर जब मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान की बात कही तो जवान सत्येंद्रसिंह जादौन ने परिचित कुशविंदर डाबर के खाते में नौ हजार रुपए डालने को कहा। रुपये ट्रांसफर के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इंदौर लौटकर वैभवसिंह ने स्वजनों के साथ जाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शुक्रवार को एसपी पश्चिम क्षेत्र महेशचंद्र जैन ने जवान सत्येंद्र को लाइन अटैच कर दिया। उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात भी कही है।