पचमढ़ी में पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो -मप्र के हिल स्टेशन पर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान के जरिये महिलाओ के उत्पीड़न से लड़ने जगाई जा रही अलख …
पचमढ़ी मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें पचमढ़ी थाना प्रभारी द्वारा महिला अपराधों को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया एवं जानकारी दी गई । पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधियों को रोकने एवं महिलाओं को जागरूक करने पचमढ़ी थाना प्रभारी सुरेखा निमोदे एवं स्टॉप द्वारा नालंदा पुरम मैं महिलाओं को एकत्र कर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न से बचाओ हेतु महिलाओं को सुझाव दिए गए और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करने की बात भी कहीं गई । इस मोके पर थाना प्रभारी ने महिलाओं को अपना नंबर देकर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही ।