[rev_slider alias=”home-adv”]
नीलेंद्र मिश्रा स्टेट हेड – दतिया पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे , श्री मिश्रा ने कहा कि यू टर्न लेने वाली कांग्रेस की सरकार जल्द वापिस जायेगी ,काॅग्रेस सरकार में पुलिस का मनोवल गिरा अपराधियों का बढ़ा , भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या पर सरकार की निंदा …
मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के कदावर पूर्व केविनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी डाॅ नरोत्तम मिश्रा आज दतिया अल्प प्रवास पर पहुॅचे । उन्होने विधान सभा छेत्र वासियों की समस्याओं को सुना और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद पुजारी के निवास पर पहुॅचकर भोजन किया । इस दौरान मध्यप्रदेश में काॅग्रेस शासन का एक माह पूर्ण होने पर पूछे गये सवालों का जबाब देते हुए उन्होने कहा कि काॅग्रेस शासन में अपराधियों के मंशूवे बढे है और पुलिस का मनोवल गिरा है । इसका उदाहरण मध्यप्रदेश में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या है दूसरा काॅग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष के काफिलें पर हमला भी शामिल है इस हमले में चार जवान शहीद हुए है । सरकार अभी तक विधान सभा उपाध्यक्ष पर हुए हमले की स्थिति स्पष्ट नहीं कर पायी है यह हमला षडयंत्र था या दुर्घटना । सरकार ने पुलिस के लिए एक दिन की छुट्टी दी है लेकिन पुलिस फोर्स में कमी के कारण तैनात पुलिस कर्मियों को दोहरी डियूटी करना पढ रही है । सरकार सभी को धोखा दे रही है उन्होने कहा काॅग्रेस ने किसानो का कर्ज माफ करने के लिए एक से दस तक गिनती गिनी लेकिन दस दिन क्या एक माह बीत जाने के बाद दस किसानों का कर्ज माफ नही हुआ । सारकार ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन अब यू टर्न लेकर किसानों का विभाजन कर कलरवार फार्म भरवाने में समय बिता रहे है । वह लगातार बदल बदल कर वयान वाजी कर रही है पहले 31 मार्च तक अब 10 दिसम्बर तक के कर्ज माफी की बात कह रहे है । पहले बन्देमातम पर आदेश जारी किया अब यू टर्न ले लिया । फिर मीसाबंदियों पर यू टर्न लिया है। उन्होने कहा काॅग्रेस यू टर्न लेने वाली सरकार है इसलिए इसका जल्दी यू टर्न हो जायेगा और यह वापिस जायेगी ।
[rev_slider alias=”home-adv”]