पिपरिया में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया में रघुवंशी विकास मंच द्वारा रखा गया प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न , रघुवंशी महासभा की बैठक का भी हुआ आयोजन …

पिपरिया रघुवंशी विकास मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पंजतारा पैलेस पचमढ़ी रोड में किया गया । रघुवंशी विकास मंच के माध्यम से पिपरिया,बनखेड़ी. सोहागपुर क्षेत्र के समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं जिन्होंने कक्षा 10 वी, 12 वी. स्नातक एवं स्नाकोत्तर परीक्षाओ मे सत्र 2019 – 20 मे 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये एवम खेल प्रतियोगिताओं मे राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर मे सम्मिलित होने वाले खिलाड़ीयो का सम्मान किया गया । इस वर्ष 109 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें दसवीं क्लास में 80% से अधिक अंक पाने वाले 62 एवं 12वीं क्लास में 80% से अधिक आने वाले 42 विद्यार्थियों के साथ 5 विधार्थियो का सम्मान किया गया जो राज्य एवम राष्टीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित अभ्यार्थी को पुरुस्कृत किया गया । 10 बी क्लास में हेमंत कुमार सुरेश कुमार 98.3% सनी रघुवंशी पिता हरि सिंह रघुवंशी 97.3% किरण पिता चैन सिंह रघुवंशी 96.5% विवेक पिता लखन रघुवंशी 95.7% के साथ 55 अन्य विधार्थियो के साथ 12वीं क्लास में रानी श्रीराम रघुवंशी 93% रामकुमार प्रकाश चंद रघुवंशी 92.4% तनु मनोज कुमार रघुवंशी 91.4% यशवंत सिंह के सिंह रघुवंशी 90.8% अंक प्राप्त करने वाले के साथ 38 अन्य विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य रूप से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वीरेन्द सिंह रघुवंशी (विधायक कोलारस प्रदेशाध्यक्ष रघुवंशी महासभा),सुजीतसिंह रघुवंशी (विधायक चौरई),कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मदनसिंह रघुवंशी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, इटारसी) , विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सिंह रघुवंशी प्रदेश अध्यक्ष, अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद,कर्नल धीरजसिंह जी रघुवंशी सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी,जीवनलाल रघुवंशी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सम्मलित, राममूर्ति पटेल बरंगी, चौधरी माधव सिंह रघुवंशी सम्मलित हुए ।