मिलावटी दूध बनाने बाले चिलरों पर एसटीएफ का छापा
विवके पांडेय भिंड ब्यूरो – जिले में अवैध रूप से संचालित कारखानों पर आज छापामार कार्यवाही हुई , हेरत की बात तो ये हैं कि यहां से नकली कहदी सामग्री की सप्लाई मप्र के साथ उत्तर प्रदेश तक होती स्थानीय प्रशासन को अब तक भनक नहीं थी …
भिंड जिले में मिल रहीं मिलावटी खोवा दूध की शिकायतों के बाद आज पन्द्रह सदस्यीय एसटीएफ टीम ने जिले के लहार में छापामार कार्यवाही की । टीम ने लहार कस्बे के ,गिर्राज फ़ूड ओर गोपाल आइसक्रीम प्लांट के साथ साथ नकली माबा बनाने बाले प्लांटों पर छापा मार कर हजारो कुंटल नकली माबा और मिलाबटी दूध जप्त कर सेंपलिंग की साथ ही प्लांटो से खतरनाक केमिकल ओर भारी तादाद में कपड़े धोने का सर्फ के साथ साथ सैकडों टीनों में रिफाइंड आयल और मिलाबट का सामान जप्त किया है । छापे की सूचना मिलते ही फेक्ट्री संचालक फरार हो गये छापे की इस घटना से इलाके के माबा माफिआयो और मिलाबट खोरो में हड़कंप मच गया है ।
नकली माल की सप्लाई मप्र के आलावा उत्तर प्रदेश तक …
नकली माबा,ग्वालियर,भोपाल, इंदौर ,मुम्बई,महाराष्ट्र के साथ साथ उत्तरप्रदेश के कई शहरों में होता था सप्लाई छापे की इस कार्यबाही पर जिले के स्बास्थ महकमें पर भी सबाल खडे हो गये है कि आखिर स्बास्थ और फूड बिभाग क्या कुम्भ करणी नीदं सो रहे है जिसके चलते जिले के साथ साथ मंत्री जी के इलाके में इतनी बडी तादाद में नकली माबा का कारोबार चल रहा है ।