श्योपुर के खनिज अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्यवाही

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल / शर्मा इन्दोरे ब्यूरो – इंदौर और भोपाल में श्योपुर खनिज अधिकारी घर और कई ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमारी कार्यवही की है …

भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में श्योपुर के खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की है। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल और एक टीम इंदौर के ठिकानों पर पहुंची । सुबह 4 बजे एक टीम एक टीम भोपाल में गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित बंगले पर कार्रवाई के लिए पहुंची। वहीं, इंदौर में पटेल नगर में एक फ्लैट पर दबिश दी। जहां वह तैनाती के दौरान रहते थे। यहां उनका एक बेटा और बेटी रहते हैं। यहां पर एक करोड़ से ज्यादा के निवेश के दस्तावेज मिले हैं। वहीं बायपास स्थित नायता मूंडला स्थित माउंट बर्ग कॉलोनी में एक मकान मिला, जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावाअन्य जानकारी जुटाई जा रही है। हाल ही में शासन ने प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया है। खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। इंदौर में लोकायुक्त के इंस्पेक्टर राजकुमार सर्राफ के अनुसार खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है । लोकायुक्त की इस कार्यवाही में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलाशा हो सकता है।