पिपरिया में बिजली की आँख मिचोली से जनता परेशान
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया शहर और आस-पास के ग्रामीण छेत्रों में मेंटेनेंस के नाम पर विधुत मंडल मनमाफिक कटौती क्र रहा है जिसके चलते आम जनता में आक्रोश है …
पिपरिया शहर ओर आस-पास के ग्रामीण छेत्रों मे इन दिनों मेंटेनेंस के नाम पर विधुत मंडल मनमाफिक कटौती कर रहा है । एक तरफ छेत्र में इस वर्ष बारिश कम हो रही है जिसके चलते वातावरण में उमस है तो वही विधुत मंडल की मनमर्जी से आम जनता परेशान है। उमस की वजह से घर में छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजृगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही आम जनता भारीभरकम बिलों से परेशान हैं। छेत्र में हो रही कटौती पर आम जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट रहा है। सोशल मीडिया पर विभाग की नाकामियों को लेकर युवा वर्ग काफी कुछ लिख रहा है। हैरत की बात तो ये है कि विधुत कटौती के विरोध में जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं। आम जनता भूले से भी अगर विधुत मंडल फोन करती है तो उसे ये कह दिया जाता है कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। वही आम जनता लॉक डाउन में आ रहे भारी भरकम बिलों से त्रस्त है । अगर ये ही आलम रहा तो छेत्र की जनता सीधे ऊर्जा मंत्री तक अपनी शिकायतें कर सकती है।