राहत इन्दोरी अब नहीं रहे …
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मशहूर शायर राहत इंदौरी ने कोरोना पॉजिटिव होने की सुचना आज उन्होंने ही अपने सोशल मीडिया के जरिये दी थी , राहत इंदौरी का आज कोरोना की वजह से निधन हो गया …
इंदौर शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आज सुबह ही दी थी । उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम होते होते मशहूर शायर राहत इंदौरी की मृत्यु की खबर ने कवि जगत में शोक ला दिया । राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश में ही नहीं देश विदेश में ख्याति प्राप्त थी उनकी शायरी लोगों को खूब भाते थे । राहत इंदौरी को मामूली कोविड 19 के प्रारम्भिक लक्छण आये थे जिसके बाद उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया था। मशहूर शायर राहत इन्दोरी के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है कि- ‘हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया’
सीएम शिवराज ने राहत इंदौरी के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट कर कहा- …राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे ।
मध्य प्रदेश की शान हम सबके प्रिय राहत इन्दोरी जी को राजधानी न्यूज़ नेटवर्क टीम की तरफ से श्रधांजलि ,
राहत जी आपकी कमी हमेशा खलेगी …