मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजा दिया। राहुल गाँधी ने आज भोपाल के दशहरा मैदान से ऐलान किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो किसानो का कर्ज माफ़ होगा, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, महिलाओ को उचित सम्मान मिलेगा।राहुल ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर खरी खरी सुनाई साथ ही राहुल ने नरेंद्र मोदी को भी राफेल डील में जमकर खरी खरी सुनाई।
क्या शिवभक्त राहुल मप्र में चाय से सत्ता तक जाने का रास्ता बना रहे है …..
नरेंद्र मोदी को देश में चाय वाले के नाम से सभी जानते है चाय से देश के प्रधानमंत्री तक के सफर को शायद शिवभक्त राहुल बखूबी जान गए है इसलिए भोपाल में अपने रोड शो के दौरान एक चाय की दुकान पर रुक चाय से सत्ता तक पहुंचने का रास्ता खोजने में लगे है राहुल।
कांग्रेसियो के मंसूबो पर पानी फेर गए राहुल …..
मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार कांग्रेस के वो दिग्गज राहुल के सामने शक्तिप्रदर्शन करने में लगे थे जो अपने विधानसभा छेत्र की जगह अन्य किसी विधान सभा छेत्र से टिकिट की दावेदारी कर रहे थे। राहुल गाँधी ने मंच से साफ तोर पर कह दिया की टिकिट उसी को मिलेगी जो जमीनी कार्यकर्ता है ऊपर से टपकने वालो को जगह नहीं देगी कांग्रेस। इस बयान से उन कांग्रेसियो की मुश्किलें बढ़ गई जो प्रदेश की अन्य विधान सभा सीटों से टिकिट की दावेदारी कर रहे थे।