[rev_slider alias=”small_ad”] राजधानी न्यूज़ डेस्क – मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नदी , नाले तालाब उफान पर हैं। कई ज़िलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है । बारिश का एक बड़ा प्रभाव रेलवे पर भी दिखाई दे रहा है । तेज़ बारिश से रतलाम के रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है । तेज़ बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म – 4 सहित दो अन्य ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके चलते दिल्ली-मुंबई मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है और आलम ये है कि मुंबई और दिल्ली मार्ग से चलने वाली कई ट्रेने प्रभावित हो रही है …
मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश के ज्यादातर शहराें में बारिश का दाैर जारी है । नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। इंदौर में बीते चार दिन से लगातार पानी बरस रहा है । रातभर हुई तेज बारिश के बाद रतलाम में पानी – पानी हो गया है। पटरियों पर पानी भरने से जनता एक्सप्रेस को आउटर पर रोकना पड़ा। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया। मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश के ज्यादातर शहराें में बारिश का दाैर जारी है। नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। इंदौर में बीते चार दिन से लगातार पानी बरस रहा है। रातभर हुई तेज बारिश के बाद रतलाम स्टेशन पानी-पानी हो गया है । वहीं मंदसौर में शिवना नदी के उफान में होने से एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में तक पानी पहुंचा है । लगातार बारिश होने से गांधीसागर के 2 गेट और कालाभाटा डेम के पांच गेट खोले गए हैं। माैसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि अगले पांच दिन तक बारिश का दाैर जारी रह सकता है। वहीं कोचुवेली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इन सब के बीच यात्री लगातार परेशान हो रहे है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। सभी यात्री को जानकारी दे दी गयी है ।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]