rajdhani news desk mpcg….मुरैना जिले के सबलगढ़ में रेलवे विभाग ने अपनी जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए नोटिस जारी किया ये नोटिस बजरंग बली नाम से जारी किया गया….

रेल विभाग द्वारा श्री बजरंग बली को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । हैरत की बात यह है कि रेलवे ने इस नोटिस में बजरंगबली को ही अतिक्रमणकारी बताते हुए सात दिन में अतिक्रमण हटाने को भी कहा है । साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंगबली से होगी ।

 

रेलवे के नोटिस में यह लिखा है….
8 फरवरी 2023 को उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ने ये नोटिस जारी किया है । इसमें लिखा है कि श्री बजरंग बली आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर किया है । अत: आप इस नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी । जिसके हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी । 8 फरवरी को जारी ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है ।

क्या है पूरा मामला..
इस समय ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है और मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में भगवान हनुमान का एक मंदिर लाइन के बीच में आ रहा है । बताया जा रहा है कि यह मंदिर रेलवे की जमीन पर है इसलिए रेल विभाग ने यह अजीबोगरीब नोटिस स्वयं भगवान हनुमान जी को ही जारी कर दिया है । इस नोटिस में भगवान हनुमान को अतिक्रमणकारी बताते हुए लिखा है कि आपने रेलवे की जमीन पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया है ।

बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी करने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने पुराने नोटिस की जगह एक नया नोटिस 10 फरवरी को जारी किया है । जिसे हरिहर शर्मा पुजारी मंदिर बजरंग बली सबलगढ़ के नाम से जारी किया है। इसमें भी 7 दिन के अंदर जमीन खाली करवाने की बात लिखी गई है ।

 

35 वर्ष पुराना है यह 11 मुखी हनुमान मंदिर। हनुमान मंदिर की मूर्ति जन सहयोग एवं पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार द्वारा ग्वालियर से लाई गई थी । इसके लिए जगह स्थानीय निवासी चंद्र शेखर द्वारा दी गई थी । विगत 35 वर्षों से लगातार भक्तजन इस मंदिर पर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। हनुमान मंदिर परिसर में स्थित शिव परिवार मंदिर रेलवे की सीमा में आने से तोड़ने की कार्यवाही रेलवे द्वारा की जाना है । पुजारी रामस्वरूप का कहना है 11 मुखी हनुमान मंदिर के प्रति भक्तों की अगाध श्रद्धा है । इस पर रामायण पाठ चलता रहता है। सैकड़ों की संख्या में दर्शन करने आते हैं। रेलवे विभाग द्वारा बजरंगबली को नोटिस देने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है।

क्लेरिकल त्रुटि के कारण बजरंग बली को नोटिस पहुंच गया है, जिसे हमने सुधार कर नया नोटिस मंदिर के पुजारी के नाम जारी कर दिया है।
मनोज कुमार रेलवे पीआरओ