होशंगाबाद के बाबई तहसील के ग्राम गोलगाव में मारु नदी पर बने रपटे को पार करते समय 3 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। दो लोगो को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया तो वही 19 वर्षीय युवती की पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना कल रात की बताई जा रही हे । आज होमगार्ड जवानो की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को सर्चिग कर पानी से निकाला। बाबई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनो को सौप दिया हे। बताया जा रहा है कि खेत से धान लगाकर लौट रही थी माँ बेटिया । कल रात करीब 8 बजे माँ सरवती अपनी दोनों बेटी हरीबाई और ममता के साथ खेत में धान लगाकर घर वापस लौट रही थी । इस दौरान मारु नदी पर बने रपटे पर तेज बारिश की वजह से पानी बह रहा था । काफी देर तक इंतज़ार के बाद भी रपटे पर पानी कम नहीं हुआ तो तीनो रपटा पार करने लगे। इस दौरान तेज बहाव के चलते हरी बाई का पैर फिसलने से नदी में बह गयी। हरी बाई को बचाने के प्रयास में माँ सरवती और छोटी बेटी ममता भी पानी के तेज बहाब में बहने लगी। नदी किनारे खड़े गांव के ही दो युवक सोनू कुशवाहा और संदीप कुशवाहा ने माँ ममता और छोटी बेटी ममता को कड़ी मेह्नत के बाद निकला । वही हरीबाई को नहीं बचाया जा सका । पेड़ की जड़ में फसा मिला शव
देर रात अँधेरा होने की वजह से शव को नहीं ढूढ़ा जा सका वही आज सुबह बाबई थाना पुलिस और होमगार्ड के 8 जवान मौके पर पहुंचे और काफी देर सर्चिग करने के बाद मृतका हरीबाई के शव को करीब 100 मीटर की दूरी पर पेड़ की जड़ में फसा हुआ निकला। फिलहाल बाबई पुलिस मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया हे।