जैनम विद्यापीठ की स्कूल बस हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल दो बच्चों की हालत गंभीर । दमोह पुलिस की लापरवाही । समय रहते कार्यवाही करती पुलिस तो शायद ये हादसा नहीं होता ।
विजय श्रीवास्तव दमोह … जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में संचालित जैनम विद्यापीठ स्कूल की बस आज सुबह जब बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी उसका स्टेयरिंग फेल हो गया और बस चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे बस खेत में जाकर पलट गयी। इस हादसे में बस में सवार करीब 14 बच्चे घायल हो गये जिन्हे ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भिजवाया गया। चार बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बस चालक गांजे के नशे में वाहन चला रहा था वहीं चालक का कहना था कि बस की कंडीशन ठीक नही है और उसके द्वारा स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी पूर्व में ही दे दी गयी थी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। इस घटना से दमोह पुलिस पर सवालिया निशान लग गए है। आखिर कैसे बगैर फिटनेस के स्कूल बस संचालित हो रही थी। जिले भर में ऐसे और कितने स्कूल वाहन है जो बगैर फिटनेस के चल रहे है। क्या पुलिस की मिली भगत से कंडम वाहन स्कूलों में चल रहे है। पुलिस कप्तान क्या ऐसे वाहनों की संघन चेकिंग करवाएंगे। इस हादसे के लिए जबाबदार स्कूल प्रबंधन और बस मालिक पर कड़ी कार्यवाही होगी।