मनीष सोनी राजगढ़ … नई करेंसी 2000 व 500 के नकली नोटों का जखीरा पकड़ाया , 31 लाख 12 हजार रुपये के नकली नोट व नोट छापने का पेपर प्रिंटर सहित 2 पिस्तौल के साथ 5 आरोपी पकड़ाए । आरोपियों को मिला था 3 करोड़ के नकली नोट छापने का ऑर्डर।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आचार संहिता लगने के बाद की गई पुलिस की सख्ती से मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है ,राजगढ़ में पांच आरोपियों से नई करेंसी के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। बल्कि उनके पास से नकली नोट बनाने के पेपर , प्रिंटर , सहित नोट बनाने की सामग्री सहित दो पिस्तौल बरामद की है। चुनाव के पहले इतनी बड़ी संख्या में नई करेंसी के नकली नोटों के जखीरा मिलना कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है । आईजी जयदीप प्रसाद ने प्रेसवार्ता में बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ जिले में होशंगाबाद से एक गिरोह अल्टो 800 कार से भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाली नोटों बाजार में चलाने के लिये आये है। जिसकी जानकारी के बाद राजगढ एसपी सिमाला प्रसाद के आदेश पर एक टीम गठित कर भोजपुर के पास डूंगरी जोड़ पर पुलिस टीम ने दबिश दी । दबिश में तीन आरोपी सुशील विश्वकर्मा, नासिर खान,रामबाबू मीणा के पास से आल्टो 800 कार सहित नकली नोट 14 लाख 93 हजार बरामद किए जिनमे बड़ी मात्र में 2000 व 500 सौ के नकली नोट थे। तीन आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दो अन्य साथी रईस खान व संतोष राणा होशंगाबाद के बाबई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभी भी नोट की छपाई कर रहे है। हम उन्ही से नोट लेकर भोजपुर में चलाने आये थे। घटना के बाद पुलिस टीम तत्काल एस पी के निर्देश पर होशंगाबाद रवाना हुई और गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उक्त आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया । आरोपी द्वारा बताए पाते पर दबिश दी तो आरोपी नोट छपाई व कटिंग करते मिले इनके पास से पुलिस ने नकली नोट लगभग 16 लाख 19 हजार सहित लेपटॉप,प्रिंटर,स्याही नोट पेपर,नोटों प्रिंट हुई शीट जप्त किए। कुल नकली नोट 31 लाख 12 हजार रुपये के है इसप्रकार कुल मशरूका 35,93,800 रु बरामद किये है । जिसमे आल्टो कार, प्रिंटर,लेपटॉप,कीबोर्ड,दो पिस्टल मय जिंदा कारतुस आदि सामाग्री शामिल है । इन पाचो आरोपियों ने पूछताछ में ये भी बताया कि भोपाल के एक व्यक्ति ने 3 करोड़ के नकली नोट बनाने का आर्डर दिया था साथ ही होशंगाबाद का एक व्यक्ति भी वीरेंद्र पटेल बाजार में नकली नोट खपाने का काम कर रहा है । पकड़े गए आरोपीयो के खिलाफ धारा 489ए,बी,सी,डी, 34 भादवि ,25(1बी) आमर्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । वंही ये आरोपी कब से नकली नोट छापने का काम कर रहे है इनके गिरोह के तर और कहा कहा जुड़े है पुलिस छानबीन में लगी है।