रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद डेढ लाख से ज्यादा की अवैध शराब व महुआ लाहन जब्त
होशंगाबाद पिपरिया जिला कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार आज सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मागॅदशॅन मे एव सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व मे आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने पिपरिया सहित वनखेडी मे अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलाकर कारवाई की । तत्सबंध मे सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि पिपरिया तथा बनखेड़ी थानांतर्गत फांसीढाना गांव के समीप वन क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा एक सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में कुल 65 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब तथा 4800 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद कर आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । श्री सोनी ने बताया कि पिपरिया मे आज सुबह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश दी। जिसमें की छाया बाई कुचबंदिया से 5 लीटर, प्रीति कुचबंदिया से 5 लीटर , गुड्डी कुचबंदिया से 6 लीटर, अर्चना कुचबंदिया से 4 लीटर, संतो बाई कुचबंदिया से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया । सूचना के आधार पर बनखेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम फांसीढाना के समीप घोघरा नाला में वन क्षेत्र में सघन तलाशी लेने पर 21 ड्रमों तथा 39 बोरियों में भरा 4800 किलो ग्राम महुआ लहान तथा 40 लीटर कच्ची शराब जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।आज की कार्यवाही में जप्तशुदा सामग्री की कीमत करीब ₹150000/- है कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, अजीत एक्का, आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, राजेश साहू ,सुयश फौजदार, वासुदेव त्रिपाठी, एकता सोनकर ,जगदीश दुबे तथा मुख्य आबकारी आरक्षक/ आरक्षक /नगर सैनिकों का स्टाफ सम्मिलित था ।