हेमंत पवार बैतूल ब्यूरो / बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निलय विनोद डागा और भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंग के पक्ष में आठनेर में आयोजित आम सभा मेें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बैतूल से मेरा बहुत पुराना संबंध है मैं आपका पड़ोसी हूं तभी तो मुझे दुख होता है कि पड़ोसी होने के नाते आपने मुझे मौका नही दिया कि बैतूल में एक विकास का इतिहास रचूँ । मध्यप्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। राजनीति के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ कि हर वर्ग परेशान है हमारा किसान हो, हमारा नौजवान हो, हमारी असुरक्षित महिलाएं हो, हमारे छोटे-छोटे व्यापारी हो, आज कितने परेशान हमारे छोटे-छोटे दुकानदार है। आज हमारा मजदूर और कौन सा वर्ग परेशान नही है। आज के नौजवानों में तड़प है कोई ठेका नही चाहता कोई कमीशन नही चाहता। कमलनाथ जी ने कहा कि आज का नौजवान अपने हाथो में काम चाहता है, और आज का भटकता हुआ नौजवान जिसके सामने केवल अंधेरा है। हमारी माताओं -बहनो ने इनको कितनी मुश्किल से पाला और आज इनका भविष्य अंधेरे में है । किसानो के लिए हमने घोषणा की है कि हर किसान का कर्जा माफ करेेंगे। हम मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था की बात करे तो जब तक कृषि क्षेत्र मजबूत नही है जिससे मप्र की अर्थव्यवस्था मजबूत नही हो सकती है। कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जो भाजपा नेता दो पहिया वाहन नही ले सकते थे वे आज बड़ी-बड़ी गाडिय़ो पर घूम रहे है। कमलनाथ जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि शिवराज सिंह कलाकार है इंदौर में इन्वेस्टर मीट करते हैं और प्रदेश के उद्योग बंद होते जा रहे हैं, अपनी फोटो छपवाने के लिए 200 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च करते हैं इतना पैसा अगर वो बैतूल में दे दे तो इस जिले का विकास हो जाएगा । कमलनाथ बोले मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या के मामले में देश में अव्वल है महिला अपराधों में देश में अव्वल है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे । नोट बंदी को लेकर उन्हें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी माता बहनों के रुपयों को निकाल कर उनके परिवारों में विवाद करवा दिया । नोट बंदी से व्यापार चौपट हो गए छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए । मोदी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन हमारे युवाओं को आज तक रोजगार नहीं मिला जिसके कारण देश में बेरोजगारी बढ़ गई है । भ्रष्टाचार हर गांव से शुरू होकर नर्मदा से होते हुए भोपाल पहुंचता है । नर्मदा किनारे 600 करोड़ का वृक्षारोपण किया, लेकिन 100 करोड़ का भी नहीं हुआ, सब अपनी जेब में भर लिया। मोदी जी गुजरात मॉडल पर कुछ नहीं बोल पा रहे, 15 मिनिट तो कमलनाथ पर बोलते हैं, पता नही क्यों उनके पेट मे दर्द होता है । कमलनाथ जी ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को जितायें और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाए।
कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस का माहौल बनाया: डागा
आठनेर की आम सभी को पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्षा विनोद डागा ने संबोधित करते हुये कहा कि अगर छिंदवाड़ा जाकर आप देखा तो बैतूल आज छिंदवाड़ा से पिछड़ गया। क्योंकि कमलनाथ जी वहां नेतृत्व करते है, छिंदवाड़ा प्रदेश में और देश में सबसे आगे बड़े। उन्होने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे तो बैतूल जिला भी आपको छिंदवाड़ा से कम नही मिलेगा। आपके आशीर्वाद से प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने जा रही है। श्री डागा ने कहा कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश के अंदर जो माहौल बनाया है उसका फायदा कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजों की पार्टी है। भाषण देती है, करती कुछ नही है। बाते बड़ी-बड़ी होती है लेकिन यहां के किसान प्यासे है खेतों में पानी नही है। कांग्रेस की सरकार बनेगी और निलय डागा को जितायेंगे तो कमलनाथ जी की सरकार आठनेर में पानी लायेगी। उन्होने आठनेर के जिन 160 लोगो पर केस बने है। उनको लेकर कहा कि कमलनाथ की सरकार बनेगी तो 160 लोगो के केस खारिज करने का काम करेगी।
आठनेर में आयोजित कांग्रेस की आमसभा में नागपुर के पूर्व सांसद एवं इंडियन कांग्रेस के पर्यवेक्षक जे.अवारी, पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद डागा, जिला कंाग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान, भैसदेही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंग सिरसाम, कांग्रेस के पर्यवेक्षक मृतुल जोशी, बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा, कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया, सेवादल अध्यक्ष मनोज आर्य, लवलेश राठौर, डॉ. ज्ञानदेव माथनकर, श्रीमती रीता प्रदीप झोड़, डॉ. शीलू पंद्राम, कमलेश सोलंकी, राकेश शर्मा, टीकालाल सोनी, शिवदयाल लोखंडे, प्रमोद खांडवे, महेंद्र पंडोले, विजयकांत जैसवाल, पंकज बंजारे सहित अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित थे और आम सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और मतदाता शामिल हुये।