विवेक पांडेय भिंड जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों की चुनावी सभाओं के लिए जगह निर्धारित कर दी है । जिले भर में 25 जगह निर्धारित की गई हैं जंहा चुनावी सभाओ का आयोजन हो सकेगा …
भिण्ड जिले में विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं के लिये स्थान तय कर दिए गए हैं। चुनावी सभाओं के लिए विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर में 02, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड में 06, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार में 06, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव में 06, विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) हेतु 05 स्थान चुनावी सभाओं के लिये निर्धारित किए गए हैं। इन सभा स्थलों पर राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर से प्राप्त हैलीपेड एवं चुनावी सभा स्थल की अनुमति लेकर ही सभायें कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धनराजू एस द्वारा विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर हेतु चुनावी सभाओं के लिए प्रतापपुरा, सिंचाई विभाग कॉलौनी एवं फूप आरटीओ मैदान को सभा स्थल बनाया गया गया है। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड हेतु मेला ग्राउण्ड भिण्ड, निराला रंग बिहार भिण्ड, खण्डा रोड परेड चौराहा के पास भिण्ड, कृषि उपज मण्डी, जिला पंचायत के सामने भिण्ड, गल्ला मण्डी ऊमरी भिण्ड, नवीन कृषि उपज मण्डी प्रांगण भारौली तिराहा भिण्ड सभा स्थल चयनित एवं हैलीपेड के लिए एसएएफ ग्राण्ड भिण्ड स्थान निर्धारित किया है। विधानसभा क्षेत्र 11-लहार हेतु भाटनताल मैदान लहार, करधेन तालाब मैदान दबोह, उप तहसील दबोह के सामने प्रांगण में, बालाजी मंदिर के सामने प्रांगण मिहोना, मण्डी प्रांगण के पास आलमपुर, जैतपुरा मढी रोड रौन पर सभा स्थल चयनित किया है। साथ ही हैलीपेड हेतु इंदिरा गांधी स्टेडियम लहार का स्थल चयनित किया है। विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव हेतु कृषि उपज मण्डी प्रांगण मेहगांव, नया बस स्टेण्ड का प्रांगण, शामावि क्र.1 एवं 2 के सामने गांधी रोड मेहगांव, सर्वे नम्बर 602 शिक्षा विभाग की भूमि अमायन, कृषि उपज मण्डी प्रागण अमायन, कृषि उपज उपमण्डी प्रागण गोरमी, शास.हा.से.स्कूल प्रांगण गोरमी को सभा स्थल एवं हैलीपेड हेतु कृषि उपज मण्डी प्रांगण मेहगांव, सर्वे नम्बर 602 शिक्षा विभाग की भूमि अमायन एवं शास.हा.से.स्कूल प्रांगण गोरमी का स्थल चयनित किया है। विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) हेतु नया बस स्टेण्ड के पास वार्ड क्र.5 गोहद, केशवपार्क, बंधा रोड वार्ड क्र.2 गोहद, नगर पालिका के सामने कैम्पस वार्ड क्र.14 गोहद, मेला मैदान वार्ड क्र.12 मौ, बस स्टेण्ड वार्ड क्र.9 मौ को सभा स्थल बनाया गया है। इसीप्रकार हैलीपेड हेतु गल्लामण्डी मैदान गोहद एवं मेला मैदान वार्ड क्र.12 मौ पर चयनित किया है ।