विवेक पांडेय … rajdhani24x7 का असर भिंड जिले में देखने को मिला । rajdhani24x7 में प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने भिंड जिले में ताबातोड़ कार्यवाही की । जिला प्रशासन ने भिंड में रेत गिट्टी से भरे कई ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ कर चालानी कार्यवाही कर माइनिंग विभाग को दिए ।
भिंड जिले में राजधानी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है खबर के बाद जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के अलग अलग थानों द्वारा कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान जिले के विभिन्न थानों में लगभग 80 से ज्यादा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई । जानकारी के अनुसार देर रात्रि थाना मालनपुर पुलिस ने चेकिंग कर 23 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की । वहीं गोहद चौराहा थाना प्रभारी रेखा पाल ने 15 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की । फूप थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने भी 14 ट्रक एवं 3 ट्रैक्टरों पर ओवरलोड की कारवाई करते हुए माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दिया । तो वंही यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने भी दमदार कार्रवाई करते हुए 7 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की । लहार एसडीओपी अनिल शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने मटियावली खदान से 12 ट्रक ओवरलोड रेत ले जाते हुए पकड़े । दवोह थाना प्रभारी नवीन यादव ने तीन ट्रक गिट्टी के पकड़ें । थाना असवार प्रभारी दीपेंद्र यादव ने दो डम्पर एक टेक्टर । मिहोना थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने तीन टेक्टरों एवं रौन थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने एक ट्रक पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग को सौंप दिये वहीं माइनिंग विभाग ने अमायन में रेत का परिवहन कर रहे 8 ट्रकों पर कार्रवाई कर जप्त किये ।
भिंड जिले में आला अधिकारियो द्वारा की गई कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है । वंही ओवरलोड वाहनों से सिंध नदी से उत्खनन कर उप्र ले जाते थे । राजधानी की खबर की प्रमाणिकता जिला प्रशासन के आला अधिकारियो द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में की गई कार्यवाही से होती है ।