शुभम जैन भिंड ब्यूरो / गोहद विधान सभा में इन दिनों भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीण छेत्रो में जमकर विरोध हो रहा हैं । विरोध का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं , भाजपा के प्रत्याशी व् मप्र शाशन में राज्य मंत्री रहे लाल सिंह आर्य और ग्रामीण छेत्रो की जनता के बीच हुए विवाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में आज कल जमकर वायरल हो रहा हैं
भिंड गोहद विधानसभा क्षेत्र गोहद 13 अजा के चुनाव प्रचार प्रसार में राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया । विरोध के वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीणों ने कहा कि हमने अभी तक सिर्फ भाजपा को ही बोट दिया है और भाजपा का ही प्रचार प्रसार किया है लेकिन आपके द्वारा अभी तक क्या किया है राज्य मंत्री के रहते हुए भी गांव से विकास कोसों दूर है । यहां जो भी प्रतिनिधि बने हैं उन्होंने अभी तक सिर्फ शोषण ही किया है यहां तक कि एक बुजुर्ग एवं एक युवा ने लालसिंह आर्य को चुनौती भी दे डाली कि आप यहां से चुनाव जीत कर दिखा देना , अभी तक आपको गांव की याद नहीं आई उधर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया का भी विरोध हुआ । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए लालसिंह आर्य चुपचाप निकल गये ।