विवेक पांडेय भिंड मिहोना थाने के एक आरक्षक का ऑडियो फिर हुआ वायरल , अवैध रेत माफिया से पैसों के लें देंन की फोन रिकार्डिंग वायरल …
भिंड लहार अनुभाग में हरदम सुर्खियों में रहने वाला मिहोना थाने का एक ऑडियो फिर वायरल हुआ है जिसमें योगेंद्र कुमार उर्फ योगी नामक आरक्षक किस तरीके से खुलेआम रेत के ट्रकों से वसूली करने की बात कर रहा है गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले मिहोना थाना प्रभारी और वसूली करने वाले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी तक थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
क्या बात हुई वायरल आडिओ में
आरक्षक.. सुनो इसमें से पांच सौ पांच सौ रुपए तो गाड़ी के लेले, और चार हजार रुपए एक गाड़ी के आए नही है 8287 के,उसके ले ले..बात है गई मेरी टी आई साहब से,हाँ हाँ मेरी बात है गई मेरे भय्या,
लोकल दलाल..अच्छा
आरक्षक..हओ सुनो
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..और सुन एक बात सुन, मेन काम तो,
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..इसका मोबाइल लेना,मोबाइल,इसकी कॉल रिकॉर्डिंग देखना,इसने कॉल रिकॉर्ड तो नही किया है ?
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..पूरे डिलीट कर देना अगर हो,किसी की भी रिकॉर्डिंग हो,कही तक की,
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..सब डिलीट मार देना
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..और उधर से निकल जाना,ठीक है
लोकल दलाल..हाँ
आरक्षक..और दोनों गाडियों के नम्बर नोट करके ले आ,ट्रैक्टर बाले अगर भो…. के नही माने तो दो दो सौ रुपया लो,सबसे मा… चो… से,इंट्री भलेई है इन सबकी,फोन आ रहे सबके,पर दो दो सौ रुपया लेओ, सभन से कहो कल से मा.. चो.. यहाँ दिख गया तो थाने जाएगा ।